सीआरपीएफ के एक प्रशिक्षु जवान ने जन्मदिन से एक दिन पूर्व आज मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली। सूरतगढ़ में यह जवान सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहा था। घटना सूरतगढ़ के समीप किशनपुरा आबादी के रेलवे अंडरब्रिज के पास आज अपराह्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर से सूरतगढ़ आ रही मालगाडी जब अण्डरब्रिज के पास पहुंचने वाली थी, तभी वहां पहले से मौजूद यह जवान उसके आगे कूद गया। इसका पता चलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद मेघवाल मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान उसके पहने हुए कपड़ों मेंं मिले ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड से हुई। मृतक उत्तर प्रदेश के गाँव रक्षाकौल जिला संतकबीरनगर का निवासी सुनील कुमार शर्मा (22) पुत्र बिशम्बनाथ शर्मा है।
जीआरपी चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद मेघवाल ने इसकी सुचना सीआरपीएफ के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सी.आर.पी.एफ के डीआईजी गिरीश चावला व अन्य अधिकारी मौके पर आये। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया गया। सुनील शर्मा का कल शुक्रवार को जन्मदिन था। वह करीब तीन महीने से सूरतगढ़ में ट्रेनिंग ले रहा था। जीआरपी ने उसके परिवार वालों को सूचना दे दी है, जो कि सूरतगढ़ के लिए रवाना हो गये हैं। इस बीच सीआरपीएफ ने भी इस जवान के खुदकुशी करने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment