
रायसिंहनगर से जमींदारा पार्टी की विधायक सोनादेवी बावरी के पिता नेतराम के साथ कल शाम को गजसिंहपुर में टैक्सी यूनियन स्टेंड के पास मारपीट किये जाने के पीछे एक मुरब्बा कृषि भूमि का विवाद है। नेतराम के साथ मारपीट करने के आरोप में गजसिंहपुर निवासी बलविन्द्र सिंह जट सिख उर्फ टिक्का, जोकि थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, को देर रात पुलिस ने गजसिंहपुर से ही गिरफ्तार कर लिया। अपने पिता के साथ मारपीट हो जाने का पता चलते ही सोनादेवी बावरी गजसिंहपुर थाना में पहुंच गई। श्रीकरणपुर से डीएसपी सुनील पंवार भी इस थाने में आ गये। बताया जाता है कि सोनादेवी बावरी थाने से तभी गईं, जब बलविन्द्र सिंह को पकड़ लिया गया। नेतराम बावरी निवासी मोटासर खूनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बलविन्द्र के विरुद्ध मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया गया। आज अपराह्न बाद बलविन्द्र को श्रीगंगानगर में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि चक 25 एफएफ निवासी बलविन्द्र सिंह फिलहाल गजसिंहपुर में वार्ड नं. 3 में रहता है। नेतराम के साथ कल शाम को उसका झगड़ा एक मुरब्बा कृषि भूमि के विवाद को लेकर हुआ। बलविन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से एक मुरब्बा कृषि भूमि खरीदी है, जिसकी रजिस्टरी भी हो गई है, लेकिन इस जमीन के इंतकाल सम्बंधी कागजात अभी बेचने वाली पार्टी के पास ही हैं। नेतराम इस मामले में बेवजह इस पार्टी की हिमायत कर रहा है। साथ ही उसे धमका रहा था कि वह उसको इस जमीन में काश्त नहीं करने देगा। कल शाम को इसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी।
Post a Comment