पंजाब के प्रति लगाव के चलते जताई पंजाबी फिल्म की इच्छा
बॉलीवुड अदाकार रजनीश दुग्गल इन दिनों स्टार प्लस के चर्चित शो ‘आरंभ’ में निभाए जा रहे वरुण देव के किरदार को लेकर चर्चा में हैं। अदाकार रजनीश दुग्गल इस शो को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि रजनीश दुग्गल इससे पहले रियेलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-5’ सीजन में विजेता रहे थे, मगर सही मायने में बतौर लीड एक्टर छोटे पर्दे पर यह उनका पहला शो है। रजनीश दुग्गल ‘आरंभ’ के लिए खूब पसीना बहा रहे हंै। वह अपने शरीर को किरदार क ी मांग अनुरुप ढालने के लिए घंटों शारीरिक व्यायाम कर रहे हैं।
अदाकार रजनीश दुग्गल ने बताया कि इस शो के लिए उन्होंने घुड़सवारी, तलवारबाजी, फाइटिंग तो सीखी ही है, वहीं शरीर को भी पूरा कष्ट दे रहे हैं। उन्होंने कभी छोटे पर्दे पर ऐसा डेलीसोप करने के बारे में सोचा न था। मगर जब शो के निर्देशक गोल्डी बहल, राइटर केवी विजेंद्रा प्रसाद समेत अन्य टीम ने शो की कहानी सुनाई तो उनके मन में एक ही जवाब आया कि यह शो करना चाहिए। यह शो हिस्टोरिकल है। ऐसे किरदार निभाने का मौका बार-बार नहीं मिलता।
यह सोचकर उन्होंने तुरंत शो के लिए हां कर दी। यह शो कर बहुत मजा आ रहा है। रजनीश बताते हैं कि वह मूल रुप से दिल्ली के हैं। मगर ननिहाल पंजाब का शहर जालंधर है। इसके चलते उनका पंजाब के प्रति भी काफी लगाव रहा है। उनकी इच्छा पंजाबी फिल्म करने की भी है। हालांकि उन्हें एक-दो पंजाबी फिल्मों के अभी ऑफर्स भी आए थे। मगर अभी वह शो में व्यस्त थे। इसलिए इन पर विचार नहीं किया जा सका, परंतु यदि शो के संपन्न होने के बाद कोई अच्छी पंजाबी फिल्म मिलती है तो जरुर करना चाहेंगे। अन्य बॉलीवुड प्रोजेक्टों बारे पूछे जाने पर रजनीश दुग्गल ने कहा कि वह अभी इस शो में व्यस्त हैं। कई फिल्में हाथ में हैं। जिस पर इस शो के बाद ही काम शुरु हो पाएगा। तब तक उनके बारे में कुछ कह नहीं सकते। गौरतलब है कि रजनीश दुग्गल शो के बाद फिल्म ‘मर्डर-4’ भी कर रहे हैं। दुग्गल ने निर्देशक विक्रम भट्ट की सुपरहिट हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा रजनीश दुग्गल फिल्म ‘वजह तुम हो’, ‘एक पहेली लीला’, ‘बेइमान लव’, ‘डेंजर्स इश्क’ ‘1920’ ‘क्रिएचर थ्री-डी’ समेत अनेकों फिल्मों में दमदार अभिनय के दम पर तारीफें बटोर चुके हैं।
![]() |
प्रस्तुति :- जगदीश जोशी, मुक्तसर (पंजाब) |
Post a Comment