पंजाब के अमृतसर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो किलो हेरोईन बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब सीमांत के वरिष्ठ प्रवक्ता सह उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज शाम यहां बताया कि अमृतसर सेक्टर के चनमुल्ला सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा घेरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान जवानों को मिट्टी में दबे हुए पीले रंग के दो पैकेट मिले। दोनों पैकेट में से एक एक किलो मादक पदार्थ हेरोईन मिली। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड रुपये आंकी गयी है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस साल अब तक बल के जवानों ने पाक सीमा से पंजाब में 118 किलो से अधिक हेरोईन बरामद किया है।
Post a Comment