मुख्यमंत्री ने अपने प्रमुख सचिव को तीरअंदाजी का साजो सामान खरीदने की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा
चंडीगढ़,चीन में वर्ष २०१७ की विश्व विद्यालय खेलों के लिए चुने गये पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के तीरअदंाजों ने आज यहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का समय पर दखल देने के लिए धन्यवाद किया जिस के कारण उनका इस अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा लेना यकीनी हो सकेगा।
ना उम्मीद हुये विद्यार्थियों की अपील पर शीघ्र कार्यवाही करते हुये मुख्यमंत्री ने पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के उपकुलपति को खेलों में हिस्सा लेने के लिए इन तीरअंदाजों को आवश्यक फंड शीघ्र जारी करने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री ने आवश्यक खर्चे की राशि जमा करवाने की अंतिम सीमा खत्म होने के कुछ घंटे पहले दखल किया।
तीरअंदाजों ने आज मुख्यमंत्री को यहां सरकारी निवास पर मिलकर फंडों की कमी के कारण सुनेहरी अवसर से वंचित ना जाने को यकीनी बनाने के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया। यूनिवर्सिटी ने स्रोतों की कमी के कारण फंड देने से इंकार कर दिया था।
१९ से ३० अगस्त तक ताईपाई में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए इन तीरअंदाजों को चयन होना पंजाब के लिए गौरव की बात है और मुख्यमंत्री ने अपनी शुभकामनाए देते हुये उम्मीद जाहिर की कि वह अपने वतन का नाम उंचा करेगें।
खेलों को उत्साहित करने में स्वयं गहरी दिलचस्पी लेने वाले मुख्यमंत्री ने अपने प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह को तीरअंदाजों के लिए नया साजो सामान खरीदने से संबधित बकाया पड़ी फाईलों को शीघ्र स्वीकृति देने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये विश्व विद्यालय ने मंगलवार की शाम तीरअंदाज प्रभजोत कौर, इंद्रजीत वर्मा, अमनजीत सिंह, लवजीत सिंह और सनेहल मनधेर के लिए आवश्यक फंड जारी कर दिये।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपकुलपति श्री एसके संधू को आश्वासन दिलाया कि यदि विश्वविद्यालय खर्चा उठाने के समर्थ ना हुआ तो सरकार द्वारा एक लाख ७४ हजार रूपये प्रति तीरअंदाज का बिल सहन किया जाएगा।
CM DIRECTS HIS PRINCIPAL SECY TO EXPEDITE PENDING PURCHASE OF MODERN EQUIPMENT
Chandigarh, July 19:
Archers from the Punjabi University Patiala, who
have been selected for the World University Games 2017 in China, met Chief
Minister Captain Amarinder Singh on Wednesday to thank him for his
timely intervention that has ensured their participation in the prestigious
international event.
Responding promptly to their desperate pleas,
the Chief Minister had on Tuesday directed the Punjabi University
Patiala Vice Chancellor to immediately sanction the necessary funds to enable
the archers to participate in the games. The Chief Minister’s intervention came
just hours before the deadline for submitting the required expenditure amount
ended.
The archers, who met the Chief Minister at his
official residence here, expressed their heartfelt gratitude to him for
ensuring that they were not deprived of the golden opportunity due to lack of
funds. The university had refused to finance them on account of resource
crunch.
Observing that they had done the state proud
with their selection for the international event, slated to be held in Taipei
from August 19 to 30, Captain Amarinder wished them the best and expressed
the optimism that they would bring laurels to their native land, according to
Raveen Thukral, Media Advisor to CM.
The Chief Minister, who is keen to promote
sports in the state, directed his Principal Secretary Tejveer Singh, to expedite
clearance of the pending file related to purchase of new equipment for the
archers.
Acting on the Chief Minister’s directive, the
university had on Tuesday evening released the funds to make the
necessary payments on behalf of the archers, identified as Prabhjot Kaur,
Inderjeet Verma, Amanjeet Singh, Lovejot Singh and Sanehal Mandhere.
The Chief Minister had assured Vice Chancellor
SK Sandhu that the government would foot the bill, amounting to Rs. 1.73 lakh
per participant, in case the university is unable to meet the expense, said the
spokesperson
Post a Comment