आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि पूनम यादव ने 36 रन देकर दो विकेट झटके. दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए नताली ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की पारी खेली.
आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को आखिरी मोमेंट में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी.
भारतीय महिला टीम एक समय तक इस लक्ष्य को हासिल करती दिख रही थी, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने लगातार विकेट लेते हुए उसे ऐतिहासिक जीत से महरूम रखा और भारत के हाथ से जीता-जीताया मैच छीन लिया.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सार्वधिक 86 रन बनाए जबकि सेमीफाइनल में शताकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने 35 रनों का पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं. इंग्लैंड की तरफ से अन्या श्रूबसोले ने छह विकेट लिए. एलेक्स हार्टले ने दो सफलताएं हासिल कीं.
Post a Comment