बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का बचाव करते हुए कहा है कि साधु-संन्यासियों के खिलाफ पड्यंत्र रचा जा रहा है. राम रहीम को सजा सुनाए जाने पर साक्षी महाराज ने बोला कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि कोर्ट शिकायतकर्ताओं की बात सुन रही है, लेकिन उन लाखों लोगों की बात नहीं सुन रही, जो राम रहीम को भगवान मानते हैं. वहीं खबरों की मानें तो साक्षी महाराज के बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज़ है और उनसे इस मामले पर सफाई मांगी जा सकती है.
Post a Comment