अबोहर
बीडीपीओ आफिस में पहुंचें शिअद पदाधिकारी एवं बीसी सैल के प्रांतीय उपप्रधान पिरथी राम पटी सदीक पर आज दोपहर करीब आधा दर्जन युवकों ने किया जानलेवा हमलाकर बुरी तरह से घायल कर दिया और
मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उनहें तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए फरीदकोट रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पिरथी राम पटी सदीक आज पंचायती कार्य के लिए बीडीपीओ कार्यालय में अपनी गाडी में सवार होकर पहुंचे थे कि वहां पर दो गाडियों में तेजधार हथियारों व असले सहित सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने उन हमला बोल कर बुरी तरह से घायल कर दिया और हमले के बाद वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए फरीदकोट रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही बल्लूाआना के पूर्व विधायक स. प्रकाश भट्टी कुछ अन्य सरपंचों सहित अस्पताल में उनका हालचाल जानने पहुंचें और इस घटना की कड़ी निंदा की।
Post a Comment