मलोट में भीषण आग से इलेक्ट्रोनिक दुकान जलकर राख
श्री मुक्तसर साहिब जिले के कस्बा मलोट में आगजनी की घटना शनिवार को सुबह करीब पौने नो बजे हुई। शहर के मेन बाजार में स्थित दिल्ली इलेक्ट्रानिक नामक उक्त दुकान में आग की वजह शाटसर्किट बताई जा रही है। घपना के बाद मुक्तसर, मलोट व गिद्दड़बाहा से आई फायरब्रिगेड ने भखरी मशक्कत से आग बुझाई, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
Post a Comment