भूखण्ड का सौदा कर डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए
श्रीगंगानगरपुलिस विभाग मेें एक महिला कर्मचारी के पति के साथ डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। यह मामला आज सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना में महिला पुलिसकर्मी के पति ने ही दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार सूरतगढ़ में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहने वाले राधेश्याम बिश्रोई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर वार्ड नं. 6 निवासी सेठी खां पर यह मामला दर्ज किया गया है। राधेश्याम बिश्रोई ने बताया कि उसे मकान बनाने के लिए प्लॉट चाहिए थे। सेठी खां ने उसे वार्ड नं. 6 में एक प्लॉट होने की जानकारी दी। यह प्लॉट डेढ़ लाख रुपये में बेचने का उसके साथ जरिये इकरारनामा सौदा किया। विगत दिसम्बर 2016 में यह सौदा करते समय सेठी खां ने उससे डेढ़ लाख रुपये नकद प्राप्त कर लिये। राधेश्याम बिश्रोई का आरोप है
कि वह जब बाद मेें इस प्लॉट पर गया तो वहां किसी ओर ने ही चारदिवारी कर कब्जा किया हुआ था। इसके बाद सेठी खां उसे दूसरी जगह प्लॉट देने का झांसा देने लगा। उसने न तो प्लॉट दिया और न ही रकम वापिस की।
Post a Comment