सिद्धू की तबीयत खराब होने के कारण कपिल ने उनकी जगह एक खास मेहमान के तौर पर अपनी दोस्त अर्चना पूरन सिंह को बुला लिया. कपिल ने अर्चना को सिद्धू की जगह उनकी कुर्सी पर बैठा दिया. बस इसी बात से सिद्धू कपिल से नाराज हो गए हैं. खबरों की मानें तो अर्चना और नवजोत एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं. जैसे ही सिद्धू को इस बात का पता चला उन्होंने कपिल को फोन करके खूब भला-बुरा कहा |
माना जा रहा है कि सिद्धू कपिल से इतने नाराज हैं कि शो में कभी ना आने की बात भी सिद्धू ने कह डाली लेकिन कपिल अपनी तरफ से सिद्धू को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब देखना ये है कि कपिल के शो में जज अर्चना वाला एपिसोड कितना हिट होता है.

Post a Comment