
LIVE उपचुनाव : गोवा में BJP का परचम, बवाना सीट पर AAP की बड़ी जीत
नई दिल्ली।दिल्ली और गोवा विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। बीजेपी ने गोवा की दो सीटों पर कब्जा जमा लिया है वहीं दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। बवाना सीट से AAP के उम्मीदवार रामचंद्र 24052 वोट से जीते। बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। गोवा की पणजी और वालपोई पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। पणजी सीट से पर्रिकर 4803 वोट से जीते। उन्होंने कांग्रेस के गिरीश चोडंकर को हराया।

Post a Comment