अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हार्वे तूफान एक बार फिर आ सकता है जबकि इस शहर को पहले ही बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा का कहना है कि कल और परसों बाढ़ से तबाही मच सकती है, हालांकि यह अनिश्चित है कि तूफान किस तरफ से आयेगा। ह्यूस्टन शहर में पहले ही 75 सेंटीमीटर वर्षा हो चुकी है जिसकी वजह से सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है। तूफान के कारण पानी चढ़ जाने से अगले कुछ दिनों में टैक्सस में भीषण बाढ़ की स्थिति पैदा होने की आशंका है। टैक्सस का तटीय खाड़ी क्षेत्र अमेरिका के गैस और तेल उद्योग का मुख्य केंद्र है।
Matt Finn reports from Houston
Post a Comment