मैक्सिको में 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप से मची तबाही। भूकंप के तेज झटकों से 140 से ज्यादा लोगों की मौत, कई इमारतें ज़मीदोंज़ हुई। सरकार द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी।
मध्य मेक्सिको में आए भीषण भूकंप ने देश के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है। राजधानी मेक्सिको सिटी और आसपास के राज्यों में ही दर्जनों लोगों की मौत की ख़बर है। रिक्टर स्केल इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। मॉरेलॉस राज्य के गवर्नर ने बताया है कि कम से कम 42 लोग मारे गए हैं।
पड़ोसी राज्य प्वेबला में भी 7 लोगों की मौत की खबर है। इस भूकंप से राजधानी मेक्सिको सिटी भी कांप उठी। भूकंप से शहर में कम से कम 20 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप से गिरी कुछ इमारतों में आग लग गई है और उनमें कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। भूकंप इतना तेज़ था कि इमारतें तेजी से हिल रही थीं। भूकंप के कारण राजधानी मेक्सिको सिटी में कई इमारतें गिर गईं। मेक्सिको सिटी और आसपास के इलाकों में हज़ारों लोग बचाव के लिए सड़कों पर आ गए।
भूंकप के बाद राजधानी के हवाई अड्डे बंद कर दिये गये हैं और शहर में कई इमारतों को खाली कराया गया है। राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में पहुंच गये हैं और इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र मेक्सिको सिटी से लगभग 120 किलोमीटर दूर फुएबला के एटेनसिंगो के पास 51 किलोमीटर जमीन के नीचे था।
Wish 🕊 on Twitter
Massive 7.1 magnitude #earthquake strikes #Maxico city. Prayers are with you.🙏🏼 https://t.co/ZDBzBOwwRE
Post a Comment