30 सितंबर के बाद नहीं चलेंगे इन 6 बैंकों के चेक
नई दिल्ली (bttnews network ): इस माह की आखिरी तारीख यानी 30 सितंबर के बाद 6 बैंकों की चेकबुक निष्क्रिय हो जाएंगी और इनके चेक भी नहीं चलेंगे। ये बैंक हैं भारतीय महिला बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर , स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर। दरअसल इन सभी का एसबीआई में विलय हो चुका है।
एसबीआई की तरफ इन सभी सहयोगी बैंकों व ग्राहकों से आग्रह किया गया है कि यदि उन्होंने एसबीआई की नई चेक बुक के लिए आवेदन नहीं किया है तो तुरंत करें, क्योंकि पुरानी चेक बुक और आईएफएससी कोड 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे। इसलिए अगर आपका बैंक खाता इनमें से किसी बैंक में है तो आपको परेशानी आ सकती है अगर आपने नई चेकबुक नहीं ली तो।
Post a Comment