केबीसी सीजन-9 को पहला करोड़पति मिल गया है. बताया जा रहा है कि झारखंड की अनामिका मजूमदार ने एक करोड़ की धनराशि जीत ली है. गुरुवार को ही गोरेगांव फिल्मसिटी में इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हुई है. इस एपिसोड में अनामिका 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई थीं. मगर उन्होंने ज्यादा रिस्क न लेते हुए क्विट करना ही ठीक समझा और एक करोड़ की धनराशि जीती. केबीसी के इस सीजन को ऑन एयर हुए लगभग एक महीना हो चुका है, अब तक कोई भी प्रतिभागी करोड़पति का ये टैग हासिल नहीं कर सका था.
केबीसी सीजन-9 को पहला करोड़पति मिला, झारखंड की अनामिका मजूमदार ने एक करोड़ जीता
केबीसी सीजन-9 को पहला करोड़पति मिल गया है. बताया जा रहा है कि झारखंड की अनामिका मजूमदार ने एक करोड़ की धनराशि जीत ली है. गुरुवार को ही गोरेगांव फिल्मसिटी में इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हुई है. इस एपिसोड में अनामिका 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई थीं. मगर उन्होंने ज्यादा रिस्क न लेते हुए क्विट करना ही ठीक समझा और एक करोड़ की धनराशि जीती. केबीसी के इस सीजन को ऑन एयर हुए लगभग एक महीना हो चुका है, अब तक कोई भी प्रतिभागी करोड़पति का ये टैग हासिल नहीं कर सका था.
Post a Comment