अमृतसर के बाद फरीदकोट में टिल्ला बाबा फरीद के दर्शन करने आ रहा था परिवार
फरीदकोटवीरवार को कोटकपूरा के पास हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद शनिवार की सुबह फिर से फरीदकोट अमृतसर रोड पर मुदकी के पास हुए हादसे में पांच लोग काल का ग्रास बन गए। अमृतसर फरीदकोट रोड़ पर गांव मुदकी के पास मारूती वैन व स्विफ्ट के बीच आमने सामने की टक्कर हुई कारण हुई इस घटना में लोग गंभीर जख्मी हुए हैं, जिनको उपचार के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। काल का ग्रास बना उक्त परिवार मुंबई से अमृतसर के बाद टिल्ला बाबा फरीद के दर्शनों के लिए आ रहा था।
जानकारी अनुसार अमृतसर से फरीदकोट की तरफ आ रही मारूति वैन नंबर एमएच-06एआर- 4106 की सामने से आ रही स्विफ्ट कार नंबर डीएल-8सीपी-7050 के साथ गांव मुदकी के पास भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में रूपिन्द्र सिंह पुत्र सोहन सिंह, गुरमीत कौर पत्नी रूपिन्द्र सिंह तथा हरमीत सिंह वासी मुंबई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक तरसेम सिंह व 9 वर्षीय बच्चे गुरनूर सिंह ने अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में जैसमीन कौर ,सतिंदर सिंह व सरबजीत कौर गंभीर जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई वासी रुपिन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ श्री अमृतसर साहिब मात्था टेकने के लिए आया था और वह बाबा फरीद टिल्ला के दर्शनों के लिए फरीदकोट आ रहे थे। इस दौरान ओवरटेक करते हुए उक्त हादसा हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट मेडीकल अस्पताल पहुंचा दिया है।
Post a Comment