मैक्सिको के दक्षिणी तट पे प्रशांत क्षेत्र में 8.1 तीव्रता का एक भूकंप आया है, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए। अमरीकी भूगर्भ एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र पीजीज्यापन शहर से 87 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 70 किलोमीटर की गहराई पर था।

मैक्सिको, ग्वाटेमाला, एल सलवाडोर, कोस्टारिका, निकारागुआ, पनामा और होंडुरास के लिए सूनामी की चेतावनी जारी की गई है। मैक्सिको सिटी में भूकंप के बाद लोगो में घबराहट देखी गई। भूकंप के झटके एक मिनट तक महसूस किये गए।
भूकंप के केंद्र के निकट मैक्सिको के चियापास में दो लोगों के मरने की खबर है। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने बताया है कि उनके देश में भी एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। दक्षिणी मैक्सिको और ग्वाटेमाला में भवनों को काफी नुकसान पहुंचने की भी खबर है।
Post a Comment