श्री मुक्तसर साहिब
शहर के साथ सटे गांव चक्क बीड़ सरकार के निवासी दो बेहद निर्धन परिवरों से संबंधित 10 से 11 साल के बच्चे मुक्तसर माइनर सूए में डूब गए। दोपहर बाद नहाते हुए डूबे इन बच्चों में से एक बच्चे का देर शाम को सरकारी कॉलेज के पास से रजबाहे में शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे की तलाश में परिजनों व अन्य लोगों द्वारा जद्दोजहद जारी है।
Post a Comment