अकेली पाकर घर में काम करने वाली लडक़ी से किया दुष्कर्म
श्री मुक्तसर साहिबघर में काम करने वाली नाबालिग लडक़ी को उसके मालिक के बेटे ने हवस का शिकार बना डाला तथा किसी को बताने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने घटना के करीब डेढ़ माह बाद मामला सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कबरवाला रोड पर रहने वाली करीब 15 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि करीब चार साल पहले उसके पिता की सर्पदंश से मौत के बाद मेहनत मजदूरी कर पेट पालने वाले उसके भाईयों ने उसे स्कूल से हटा लिया। कुछ समय पूर्व वह घर के आर्थिक हालातों के चलते बस्ती टिब्बी साहिब के निवासी मनमोहन सिंह के घर में घरेलू काम काज करने लग गई। उसके अनुसार मनमोहन सिंह के छोटे बेटे हरजोत सिंह उर्फ जोत ने 09 अगस्त को उसे अकेला पाकर शाम करीब चार बजे उसे जबरन हवस का शिकार बना डाला। उसने आरोप लगाया कि उसने किसी को बताने की सूरत में उसको जान से मार देने की धमकी भी दी, जिसके चलते वह चुप रही। 16 सितंबर को वह काम से हट गई तथा अपने ननिहाल चली गई जहां उसने कुछ दिनों के बाद अपनी मामी को घटना के बारे में बताया। इसके बाद उसके मामा और मामी ने उसकी मां को साथ लेकर पुलिस को शिकायत दी। थाना सिटी प्रभारी तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने पीडि़त लडक़ी के बयानों के आधार पर बुधवार की रात को हरजोत सिंह उर्फ जोत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
------------
Post a Comment