श्री मुक्तसर साहिब में चल रही लाला चेत राम सत्या रामलीला कमेटी की रामलीला शुक्रवार की देर रात रावण रुपी बुराई के अंत के साथ सम्पन हो गयी। इससे पूर्व दर्शको में रामलीला के कलाकारों द्वारा मंचित युद्ध का भरपूर लुत्फ़ उठाया। कमेटी की ओर से आज रात को भव्य जागरण करवाया जायेगा।
Post a Comment