पूर्व सरपंच कृपाल सिंह की स्मृति में लगाए तीसरे कैंप दौरान 35 युनिट खूनदान
जोगा(मानसा) :-
गांव माखा चहला में पूर्व सरपंच कृपाल सिंह की याद को समर्पित तीसरी बरसी पर शहीद भगत सिंह युवक सेवाएं एंड स्र्पोट्स क्लब द्वारा तीसरा खूनदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्वघाटन प्रैस क्लब मानसा के जिला प्रधान नवदीप सिंह आहलूवालिया व व युवक सेवाएं विभाग मानसा के डायरेक्टर रघवीर सिंह मान द्वारा किया गया।
खूनदान कैंप दौरान नौजवानों को संबोधन करते हुए नवदीप सिंह आहलूवालिया व रघवीर सिंह मान ने कहा कि हमें हर खुशी व गमी के मौके पर खूनदान कैंप लगाने चाहिए क्योंकि खूनदान करने से किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में आज फालतू के खर्च बढ़ाकर लोगों ने महज शौहरत हासिल करने की कवाइद शुरु की हुई है लेकिन समाज सेवा वह है जो किसी अन्य व्यक्ति अर्थात जरुरतमंद व्यक्ति की भलाई के काम आ सके। उन्होंने कहा कि स्व. सरपंच किरपाल सिंह के परिवार का बहुत ही प्रसंसनीय कदम है जो हर साल उनकी बरसी पर खूनदान करने का प्रयास कर रहे है। परिवार द्वारा पहले किरपाल सिंह की आंखे भी दान की थी जो समाज सेवा में बहुत ही सरहानीय कदम है।
खूनदान कैंप दौरान नौजवानों को संबोधन करते हुए नवदीप सिंह आहलूवालिया व रघवीर सिंह मान ने कहा कि हमें हर खुशी व गमी के मौके पर खूनदान कैंप लगाने चाहिए क्योंकि खूनदान करने से किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में आज फालतू के खर्च बढ़ाकर लोगों ने महज शौहरत हासिल करने की कवाइद शुरु की हुई है लेकिन समाज सेवा वह है जो किसी अन्य व्यक्ति अर्थात जरुरतमंद व्यक्ति की भलाई के काम आ सके। उन्होंने कहा कि स्व. सरपंच किरपाल सिंह के परिवार का बहुत ही प्रसंसनीय कदम है जो हर साल उनकी बरसी पर खूनदान करने का प्रयास कर रहे है। परिवार द्वारा पहले किरपाल सिंह की आंखे भी दान की थी जो समाज सेवा में बहुत ही सरहानीय कदम है।
कैंप दौरान स्वैच्छुक खूनदानियों द्वारा 35 युनिट खूनदान किया गया। इस मौके थाना जोगा इंचार्ज अजय कुमार, कांग्रेसी नेता अर्शदीप गागोवाल, प्रकाश सिंह माखा प्रधान जाट महासभा मानसा, दविंदर सिंह सिद्वू, किसान नेता इंदरजीत सिंह झब्बर, सरपंच गुरजिंदर सिंह माखा, केवल सिंह पंच, क्लब प्रधान कुलबीर सिंह कीरा, जोगिंदर सिंह पंच, सुखविंदर सिंह चहल, हरबंस सिंह, हरभजन सिंह रल्ला, अमरजीत माखा, गुरजंट सिंह, नायब सिंह, मिट्टू सिंह, नीटू सिंह के अलावा मीडिया कर्मचारी मौजूद थे।
Post a Comment