मलोट के अजीत नगर के रहने वाले जतिंदर पाल सिंह ने दिमागी परेशानी के चलते अपनी 7 साल की बेटी व साइकिल समेत लम्बी के नजदीक राजस्थान कनाल में छलांग लगा दी। परिवार वालो की तरफ से गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है |
मलोट के अजीत नगर का रहने वाला जतिंदर पाल सिंह जोकि पिछले काफी समय से अपसेट था | उसके भाई सतिंदरपाल सिंह ने बताया कि जतिंदरपाल सिंह दिमागी तोर पर परेशान था। शाम को वह अपनी बेटी अमृतपाल कौर के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार आया था पर घर नही लौटा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उनके मोबईल की लोकेशन माहूआना की मिली तो नहर पर मौजूद कुछ लोगो ने बतिया के रात को करीब साढे करीब आठ बजे उन्होंने ने अपनी बेटी और मोटर साइकिल समेत नहर में छलांग लगा दी, हालाँकि उन्होंने रोकने की कोशिश की पर वह रुका नहीं | सतिंदर पाल सिंह ने कहा के पुलिस का कहना है के आप अपने स्तर पर तलाश करो इस लिए हमारी अपने तोर पर तलाश में जुटे हुये हैं।
गौरतलब है की पुलिस को जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस का कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नजर नहीं आया।
मलोट के अजीत नगर का रहने वाला जतिंदर पाल सिंह जोकि पिछले काफी समय से अपसेट था | उसके भाई सतिंदरपाल सिंह ने बताया कि जतिंदरपाल सिंह दिमागी तोर पर परेशान था। शाम को वह अपनी बेटी अमृतपाल कौर के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार आया था पर घर नही लौटा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उनके मोबईल की लोकेशन माहूआना की मिली तो नहर पर मौजूद कुछ लोगो ने बतिया के रात को करीब साढे करीब आठ बजे उन्होंने ने अपनी बेटी और मोटर साइकिल समेत नहर में छलांग लगा दी, हालाँकि उन्होंने रोकने की कोशिश की पर वह रुका नहीं | सतिंदर पाल सिंह ने कहा के पुलिस का कहना है के आप अपने स्तर पर तलाश करो इस लिए हमारी अपने तोर पर तलाश में जुटे हुये हैं।
गौरतलब है की पुलिस को जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस का कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नजर नहीं आया।
Post a Comment