वरुण ने बताया कि वह बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद घर पहुंचे ही थे कि उनके पास स्कूल से फोन आया कि वह बहुत ब्लीड कर रहा है. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचने के लिए कहा गया. जब तक वह स्कूल पहुंचे तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. आरोपी कंडक्टर का नाम अशोक कुमार है. वह करीब 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था.
बता दें कि शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाला प्रद्युम्न ठाकुर वॉशरूम में खून से लथपथ मिला था. उसका गला चाकू से कटा हुआ मिला था. स्कूल द्वारा बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
Post a Comment