सीरिया में डीर इज़ोर प्रांत में हुए हवाई हमलों में 16 नागरिक मारे गये हैं जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह हवाई हमले रूसी जेट विमानों ने किये। ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि ये लोग उस समय मारे गये जब वे अबू कमाल शहर के पास फिरात नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे। डीर इज़ोर प्रांत का नियंत्रण आंशिक रूप से इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट के पास है, जिस पर युद्धग्रस्त सीरिया में अनेक मोर्चों से दबाव है। अबू कमाल, सीरिया में इस्लामिक स्टेट कुछ बचे शहरी गढ़ों में से एक है।
सीरिया में हुए हवाई हमलों में 16 नागरिक मारे गये हैं, कई बच्चे भी शामिल
सीरिया में डीर इज़ोर प्रांत में हुए हवाई हमलों में 16 नागरिक मारे गये हैं जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह हवाई हमले रूसी जेट विमानों ने किये। ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि ये लोग उस समय मारे गये जब वे अबू कमाल शहर के पास फिरात नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे। डीर इज़ोर प्रांत का नियंत्रण आंशिक रूप से इस्लामिक स्टेट आतंकी गुट के पास है, जिस पर युद्धग्रस्त सीरिया में अनेक मोर्चों से दबाव है। अबू कमाल, सीरिया में इस्लामिक स्टेट कुछ बचे शहरी गढ़ों में से एक है।
Post a Comment