अफगानिस्तान में दक्षिण कंधार में सेना के शिविर पर तालिबान के हमले में 43 अफगान सैनिक मारे गये। कल रात शुरू हुए इस हमले में दो आत्मघाती कार हमलावरों ने घंटों गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा है कि 60 सैनिकों वाले इस शिविर में 43 सैनिकों की मौत हुई और 9 घायल हुये। तालिबान लड़ाकों के आधी रात हुए इस हमले के बाद 6 अफगान सैनिक लापता बताये गये है। सूत्रों के मुताबिक वाहनों पर सवार दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे वाहनों को उड़ा दिया। बाद में इन विद्रोहियों ने शिविर पर हमला बोल दिया। मेवांद जिले के चश्मों क्षेत्र में स्थित इस शिविर पर हुए हमले में नौ तालिबान लड़ाकों के मारे जाने की भी खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।