‘बिग बॉस’ सीजन 11 की शुरुआत से ही झगड़ा करने वाले विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे अब दोस्त बन रहे हैं. कलर्स टीवी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे को ‘किस’ कर रहे हैं. बता दें कि लग्जरी टास्क के दौरान विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे से गुस्सा हो गए थे. विकास को काल कोठरी में बंद होने के बाद अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने शिल्पा को अपने पास बुलाया. विकास ने शिल्पा से कहा, ”आप मुझसे प्यार से बात करें, मुझे पता नहीं क्या हो गया था. शिल्पा मैं आपसे अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं.” इसके बाद विकास ने शिल्पा को ‘किस’ किया.
COLORS on Twitter
Woah! Vikas Gupta aur Shilpa Shinde ke beech ho rahi hai guftagu! Kya hoga iska anjaam? Find out on #BB11 https://t.co/pN2Sal8le9
Post a Comment