अन्य हादसे में भी तीन श्रद्धालु जखमी
सूरतगढ़ :
श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ मार्ग पर लि बांवाली बाइपास चौराहे पर बुधवार-गुरुवार की
रात्रि लगभग पौने 1 बजे एक रफतार एम्बुलेंस की एक थ्री व्हीलर
टैम्पो से टक्कर हो गई। टैम्पो में चालक सहित सात जने थे, जो चानणाधाम
मेले में जाकर वापिस अपने गांव जा रहे थे। एम्बुलेंस में अबोहर से एक कैंसर पीडि़त
को इलाज के लिए बीकानेर ले जाया जा रहा था। रात हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर
गये सदर थाना के एसआई बलवंत ने बताया कि यह टक्कर इतनी भयानक हुई कि टैम्पो के दो
टुकड़े हो गये। इसमें सवार सभी सात जने घायल हो गये। घायलों में चक 15
एमएल निवासी टैम्पो चालक किशोर पुत्र तोताराम बाजीगर, आशा पत्नी
हरीसिंह, ललित पुत्र वीरेन्द्र, सुलोचना व उसका पति दिनेश, कमलेश
पत्नी वीरेन्द्र तथा मोहित पुत्र हरीसिंह शामिल हैं। इनमें तीन को ज्यादा चोटें आई
हैं, जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दूसरी ओर एम्बुलेंस के चालक,
मरीज
व एक अन्य के मामूली चोटें आईं। कैंसर पीडि़त मरीज को बाद में एक अन्य एम्बुलेेंंस
से बीकानेर ले जाया गया। टैम्पो चालक किशोर द्वारा दिये गये बयान के आधार पर
एम्बुृलेंस आरजे 13 सीएच 137 के चालक पर
लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच बीती रात गांव ठाकरांवाली के तीन
युवक विनोद पुत्र मोहनलाल, प्रेम पुत्र भारूराम और गौरू पुत्र
ओमप्रकाश मोटरसाइकिल पर चानणाधाम मेले में जाकर वापिस आते समय पदमपुर रोड पर
दुर्घटनाग्रस्त हो गये। इन तीनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती
करवाया गया।
Post a Comment