श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर के समीप चक 5 एमएल में अपने पीहर आई हुई एक युवती रात को अपने दोनों बच्चों और परिवार वालों को सोते हुए छोडक़र गायब हो गई। सदर पुलिस के अनुसार चक 5 एमएल के सुरेन्द्र माली ने इस सम्बंध में थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन ममता आठ-नौ अक्टूबर की रात को बिना बताये कहीं चली गई। ममता कुछ दिनों से अपने दोनों बच्चों को लेकर पीहर आई हुई थी। उसका ससुराल पंजाब के निकटवर्ती गांव भागसर में है। उसके पास मोबाइल फोन नहीं है। पुलिस ने बताया कि ममता की तलाश की जा रही है।
श्रीगंगानगर के समीप चक 5 एमएल में अपने पीहर आई हुई एक युवती रात को अपने दोनों बच्चों और परिवार वालों को सोते हुए छोडक़र गायब हो गई। सदर पुलिस के अनुसार चक 5 एमएल के सुरेन्द्र माली ने इस सम्बंध में थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन ममता आठ-नौ अक्टूबर की रात को बिना बताये कहीं चली गई। ममता कुछ दिनों से अपने दोनों बच्चों को लेकर पीहर आई हुई थी। उसका ससुराल पंजाब के निकटवर्ती गांव भागसर में है। उसके पास मोबाइल फोन नहीं है। पुलिस ने बताया कि ममता की तलाश की जा रही है।