श्री मुक्तसर साहिब
श्री मुक्तसर साहिब की लंबी पुलिस ने तीन लोगों को काबू कर उनके पास से चोरी किये चार मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। इसके अलावा दो अन्य मामलों में भी पांच लोगों को काबू किया गया है। मलोट के डीएसपी भूपिंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर भावना कबोज ने बताया कि थाना लंबी पुलिस द्वारा दर्ज तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी हुए चार मोटर साइकिल और एक कार समेत फक्करसर निवासी तीन लोगों सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह व बलवीर सिंह को काबू किया है। उन्होंने बताया कि गांव सिखवाला में पिछले दिनों हुए चोरी के मामले में मोबाइल और कम्प्यूटर समेत गगनदीप सिंह, लखविंदर सिंह व सोनू को ग्रिफतार किया है। इसके अलावा दूसरे मामले में गांव चन्नू निवासी गगनदीप सिंह व अमनदीप सिंह को काबू कर उनके पास से 1250 नशीली गोलियों बरामद की है।
श्री मुक्तसर साहिब की लंबी पुलिस ने तीन लोगों को काबू कर उनके पास से चोरी किये चार मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है। इसके अलावा दो अन्य मामलों में भी पांच लोगों को काबू किया गया है। मलोट के डीएसपी भूपिंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर भावना कबोज ने बताया कि थाना लंबी पुलिस द्वारा दर्ज तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी हुए चार मोटर साइकिल और एक कार समेत फक्करसर निवासी तीन लोगों सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह व बलवीर सिंह को काबू किया है। उन्होंने बताया कि गांव सिखवाला में पिछले दिनों हुए चोरी के मामले में मोबाइल और कम्प्यूटर समेत गगनदीप सिंह, लखविंदर सिंह व सोनू को ग्रिफतार किया है। इसके अलावा दूसरे मामले में गांव चन्नू निवासी गगनदीप सिंह व अमनदीप सिंह को काबू कर उनके पास से 1250 नशीली गोलियों बरामद की है।
Post a Comment