श्री मुक्तसर साहिब की भुल्लर कालोनी की गली नंबर तीन में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब गाली गलौच से रोकने पर नशे में घ्ुात्त युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी की। उन्होंने बाबा चंनण सिंह यादगारी गुरुद्वारा के ग्रंथी गुरसंगत सिंह तथा उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए गुरुद्वारे में पथराव ही नहीं किया, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उलझ पड़े, जिसके बाद खुद थाना सिटी प्रभारी तेजिंदरपाल सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर तीन युवकों धर दबोचा जबकि कुछ युवा फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के मैनेजर दलबारा सिंह के अलावा सिक्ख विरसा काऊॅसिल के जसवीर खालसा सहित अन्य सिख संगठनों के नेता भी मौके पर पहुंच गए।