उत्तर प्रदेश में घूमने आये स्विट्जरलैंड के पर्यटको पर हुए हमले के बाद विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस से कड़ी कार्यवाई करने के निर्देष दिये है। घायल पर्यटको का दिल्ली में ईलाज चल रहा है। स्विट्जरलैंड का यह जोड़ा भारत घूमने के लिए आया था। रविवार को फतेहपुर सीकरी में युवाओं के समूह ने पत्थर और डंडों से स्विटजरलैंड के लुजाने के रहने वाले जोड़े पर हमला कर दिया। खून से लथपथ विदेशी पर्यटक सड़क पर पड़े रहे और बाद में वो किसी तरह स्थानीय अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद वो दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचे और वहां इलाज करा रहे हैं। विदेश मंत्रालय तक मामला पहुंचने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मामले में ट्वीट कर सख्त नाराजगी जताई और राज्य सरकार से जवाब मांगा विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि, “मुझे अभी इस बारे में पता चला। मैंने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मेरे अधिकारी अस्पताल में उनसे मिलेंगे।” सुषमा के निर्देश पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती स्विस प्रेमी जोड़े से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे अब ठीक हैं। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एफआईआऱ के आधार पर पूछताछ करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी की तलाश जारी है।
Post a Comment