राम रहीम के बेटे जसमीत इंसां को डेरा सच्चा सौदा का अगला उत्तराधिकारी चुन लिया गया है. सोमवार को राम रहीम का परिवार उससे मिलने सुनारिया जेल मिलने पहुंचा था. इसके बाद ही कयास लगाए जा रहे थे डेरे के उत्ताधिकारी के नाम की घोषणा जल्द हो सकती है. डेरा सच्चा सौदा में मंगलवार को हुई एक मीटिंग में राम रहीम के ससुराल के लोग शामिल हुए. इसके अलावा राम रहीम की मां, पत्नी, बेटियां और दामाद भी इस मीटिंग में शामिल रहे। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट कमेटी की चेयरपर्सन विपासना इंसा और सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ नैन के अलावा राम रहीम के करीबी माने जाने वाले डेरा की मैनेजमेंट कमेटी के लोग शामिल हुए और ये तय किया गया कि भविष्य में जसमीत इंसा ही डेरा सच्चा सौदा की बागडोर संभालेगा. इसके लिए सोमवार को राम रहीम के परिवार ने रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर उससे मुलाकात करके हामी भरवा ली थी. अब जल्द ही तमाम संपत्तियों और बैंक खातों की पॉवर ऑफ अटॉर्नी के कानूनी दस्तावेज और कागज तैयार करवा कर जेल में बंद राम रहीम से उन पर साइन करवाया जाएगा और उसके बाद डेरा सच्चा सौदा की बागडोर आधिकारिक तौर पर राम रहीम के बेटे जसमीत इंसा के हाथ में आ जाएगी.