श्रीबिजयनगर
अपने पीहर आई हुई एक युवती लापता हो गई है। इसके साथ ही पड़ोस का एक युवक भी गायब है, जिस पर उसे अपने साथ लेकर फरार हो जाने का शक किया जा रहा है। श्रीबिजयनगर थाना पुलिस के मुताबिक चक 32 बीबी के देवीलाल नायक ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री धापीदेवी पांच-छह दिन से उसके पास आई हुई थी। छह-सात अक्टूबर की रात को धापीदेवी घर से गायब हो गई। धापीदेवी की शादी गांव सुखचैनपुरा के गोपीराम से तीन-चार वर्ष पहले की गई थी। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई बलकरण सिंह ने बताया कि जिस रात को धापीदेवी गायब हुई, उसी रात को ही चक 32 जीबी का एक युवक भी गायब है। इस युवक का पिता भी उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने मेें आया था, लेकिन जब जांच में पता चला कि धापीदेवी और यह युवक एक साथ ही गायब हुए हैं, इसलिए पहले युवती की तलाश की जा रही है। युवक को भी उसके परिवार वाले ढूंढ रहे हैं। इन दोनों में प्रेम सम्बंध होने की बात सामने आई है। युवक का मोबाइल फोन उसी दिन से बंद है।
अपने पीहर आई हुई एक युवती लापता हो गई है। इसके साथ ही पड़ोस का एक युवक भी गायब है, जिस पर उसे अपने साथ लेकर फरार हो जाने का शक किया जा रहा है। श्रीबिजयनगर थाना पुलिस के मुताबिक चक 32 बीबी के देवीलाल नायक ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री धापीदेवी पांच-छह दिन से उसके पास आई हुई थी। छह-सात अक्टूबर की रात को धापीदेवी घर से गायब हो गई। धापीदेवी की शादी गांव सुखचैनपुरा के गोपीराम से तीन-चार वर्ष पहले की गई थी। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई बलकरण सिंह ने बताया कि जिस रात को धापीदेवी गायब हुई, उसी रात को ही चक 32 जीबी का एक युवक भी गायब है। इस युवक का पिता भी उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने थाने मेें आया था, लेकिन जब जांच में पता चला कि धापीदेवी और यह युवक एक साथ ही गायब हुए हैं, इसलिए पहले युवती की तलाश की जा रही है। युवक को भी उसके परिवार वाले ढूंढ रहे हैं। इन दोनों में प्रेम सम्बंध होने की बात सामने आई है। युवक का मोबाइल फोन उसी दिन से बंद है।
Post a Comment