अनूपगढ़
क्षेत्र में अपने भतीजे से मिलने के लिए आये एक शख्स को दो अज्ञात जनों ने लूट लिया। इस शख्स को शक है कि लूट में उसका भतीजा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार लूट की यह घटना विगत 3 अक्टूबर की देर शाम को हुई। सूरतगढ़ में वार्ड नंं. 3 निवासी केहर सिंह रायसिख ने मंगलवार को रिपेार्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह उस दिन शाम को चक 22 ए में अपने भतीेेजे सुरजीत सिंह से मिलकर वापिस सूरतगढ़ जाने के लिए अनूपगढ़ आ रहा था। गांव से निकलते ही उसे मोटरसाइकिल पर देा युवक मिले, जिन्होंने उसे अनूपगढ़ छोड़ देने का कहकर अपने साथ बिठा लिया। रास्ते में इन युवकों ने ठेके के पास मोटरसाइकिल रोका और कहा कि उनके पास रुपये नहीं है। वह उन्हें एक पव्वा दिला दे। केहर सिंह के मुताबिक उसने पव्वा दिला दिया। ठेके पर पैसे देते समय इन युवकों ने देख लिया कि उसके पर्स में काफी रुपये हैं। पव्वा दिलाकर वह वहां से स्टेशन जाने के लिए टैम्पो में सवार हो गया। चक 27 ए चौराहे पर आकर वह टैम्पो से उतर गया। टैम्पो वाले को किराया देते समय यही युवक वापिस मिल गये, जिन्होंने उसे स्टेशन पर छोड़ देने का कहकर वापिस अपने साथ बिठा लिया। फिर बिजली बोर्ड वाली गली में जाकर डरा-धमकाकर उससे पर्स छीन लिया, जिसमें 20-22 हजार रुपये थे। केहर सिंह के मुताबिक उसने अपने भतीजे सुरजीत सिंह को यह वारदात हो जाने के बारे में बताया, तो उसने बताया कि कल थाने में इसकी रिपोर्ट देंगे। अगले दिन थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस के अनुसार केहर सिंह ने रिपोर्ट में इस वारदात में अपने भतीजे के भी मिले होने का शक जाहिर किया है, क्योंकि उसने भी घर आये हुए चाचा के पास इतने रुपये देखे थे। पुलिस अब ठेके के नजदीक भावना मिष्ठान भंडार व एक-दो अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज देख रही है। सूत्र बताते हैं कि फुटेज से इन दोनों अज्ञात युवको का पुलिस ने पता लगा लिया है।
क्षेत्र में अपने भतीजे से मिलने के लिए आये एक शख्स को दो अज्ञात जनों ने लूट लिया। इस शख्स को शक है कि लूट में उसका भतीजा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार लूट की यह घटना विगत 3 अक्टूबर की देर शाम को हुई। सूरतगढ़ में वार्ड नंं. 3 निवासी केहर सिंह रायसिख ने मंगलवार को रिपेार्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह उस दिन शाम को चक 22 ए में अपने भतीेेजे सुरजीत सिंह से मिलकर वापिस सूरतगढ़ जाने के लिए अनूपगढ़ आ रहा था। गांव से निकलते ही उसे मोटरसाइकिल पर देा युवक मिले, जिन्होंने उसे अनूपगढ़ छोड़ देने का कहकर अपने साथ बिठा लिया। रास्ते में इन युवकों ने ठेके के पास मोटरसाइकिल रोका और कहा कि उनके पास रुपये नहीं है। वह उन्हें एक पव्वा दिला दे। केहर सिंह के मुताबिक उसने पव्वा दिला दिया। ठेके पर पैसे देते समय इन युवकों ने देख लिया कि उसके पर्स में काफी रुपये हैं। पव्वा दिलाकर वह वहां से स्टेशन जाने के लिए टैम्पो में सवार हो गया। चक 27 ए चौराहे पर आकर वह टैम्पो से उतर गया। टैम्पो वाले को किराया देते समय यही युवक वापिस मिल गये, जिन्होंने उसे स्टेशन पर छोड़ देने का कहकर वापिस अपने साथ बिठा लिया। फिर बिजली बोर्ड वाली गली में जाकर डरा-धमकाकर उससे पर्स छीन लिया, जिसमें 20-22 हजार रुपये थे। केहर सिंह के मुताबिक उसने अपने भतीजे सुरजीत सिंह को यह वारदात हो जाने के बारे में बताया, तो उसने बताया कि कल थाने में इसकी रिपोर्ट देंगे। अगले दिन थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस के अनुसार केहर सिंह ने रिपोर्ट में इस वारदात में अपने भतीजे के भी मिले होने का शक जाहिर किया है, क्योंकि उसने भी घर आये हुए चाचा के पास इतने रुपये देखे थे। पुलिस अब ठेके के नजदीक भावना मिष्ठान भंडार व एक-दो अन्य प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज देख रही है। सूत्र बताते हैं कि फुटेज से इन दोनों अज्ञात युवको का पुलिस ने पता लगा लिया है।
Post a Comment