श्री मुक्तसर साहिब की पुरानी अनाज मंडी में जय बाबा खेतरपाल सेवादार सोसायिटी की ओर से हर साल की तरह भव्यी जागरण का आयोजन किया गया। सोसायटी द्वारा करवाए गए इस 12वें विशाल जागरण में शहर भर के श्रद़धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्साी लिया तथा रातभर बाबा की हाजिरी भरी। इस दौरान जाने माने भजन गायक डा गुरबंस राही ने एक के बाद एक भजन गाते हुए माहौल को भक्तिरमय बना दिया तथा श्रद़धालु झूमने पर मजबूर हो उठे। तत्पिश्चाबत काला गुज्जरर ने भी सुंदर सुंदर भजन गाकर श्रदालुओं की वाहवाही लूटी। जागरण में जहां आम आदमी पार्टी के सीनीः नेता जगदीप सिंह काका बराड ने भी माथा टेका वहीं शहर के बड़ी संख्याी में गणमान्य लोगो ने भी उपिस्थिरति दर्ज करवाई।
जय बाबा खेतरपाल सेवादार सोसायटी का भव्य आयोजन
श्री मुक्तसर साहिब की पुरानी अनाज मंडी में जय बाबा खेतरपाल सेवादार सोसायिटी की ओर से हर साल की तरह भव्यी जागरण का आयोजन किया गया। सोसायटी द्वारा करवाए गए इस 12वें विशाल जागरण में शहर भर के श्रद़धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्साी लिया तथा रातभर बाबा की हाजिरी भरी। इस दौरान जाने माने भजन गायक डा गुरबंस राही ने एक के बाद एक भजन गाते हुए माहौल को भक्तिरमय बना दिया तथा श्रद़धालु झूमने पर मजबूर हो उठे। तत्पिश्चाबत काला गुज्जरर ने भी सुंदर सुंदर भजन गाकर श्रदालुओं की वाहवाही लूटी। जागरण में जहां आम आदमी पार्टी के सीनीः नेता जगदीप सिंह काका बराड ने भी माथा टेका वहीं शहर के बड़ी संख्याी में गणमान्य लोगो ने भी उपिस्थिरति दर्ज करवाई।
Post a Comment