वीडियो न्यूज अपडेट
अलवर
राजस्थान के अलवर शहर में बुधवार को चार बच्चों
सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा भी कम
रौंगटे खड़े करने वाला नहीं है। इन हत्याओं की मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि
मृतक बच्चों की मां ही निकली जिसने अपने पति बनवारी के साथ साथ तीन बच्चों अमन,
हैप्न्पी
और अज्जू के अलावा भतीजे नितिन को भी अपनी आंखों के सामने मरवा डाला। नशीली आंखे,
खूबसूरत
मासूम चेहरा और खिलखिलाते लबों के पीछे छुपी इस दिल दहला देने वाली दरिंदगी की
दास्तां की वजह बने अवैध संबंध। पुलिस के अनुसार ताइक्वांडो खिलाड़ी रही मृतक
बनवारी की पत्नी संतोष ने अपने प्रेमी हनुमान प्रसाद उर्फ जैक के साथ शादी करने के
लिए दो भाड़े के बदमासों कपिल और दीपक के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार संतोष के भोलेभाले चेहरे के पीछे छुपी उसकी बेवफाई का पता उसके
पति बनवारी ही नहीं बल्कि उसके बड़े बेटे अमन उर्फ मोहित को भी चल गया था तथा उनके
द्वारा किया गया संबंधों का विरोध ही उनकी हत्या की वजह बन गया।