फाजिल्का (बीटीटी न्यूज नेटवर्क)
फाजिल्का फिरोजपुर रेल ट्रैक पर जलालाबाद के पास सुबह करीब 10 बजे मानव रहित फाटक पर सीमेंट मिक्सचर ट्रक और पैसेंजर ट्रेन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेन के इंजन में ट्रक घुस गया। इस घटना में जहां ट्रेन चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं टैंकर के चालक सहित कुछ सवारियों के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेन उक्त मिक्सचर ट्रक को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लोको पायलट विकास केपी यात्री गाड़ी संख्या 74971 को फिरोजपुर से फाजिल्का लेकर आ रहा था। इस दौरान मानव रहित फाटक पर बन रहे अंडर ब्रिज के लिए बजरी लेकर सीमेंट मिक्सचर ट्रक निकल रहा था तथा उक्त हादसा हो गया। गौरतलब है कि इस हादसे में लोको पायलट का शव इंजन में ही बुरी तरह से फंस गया, जिसे भारी मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर निकाला गया।