वेतन कटौती के विरुद्ध सिपाहियों ने किया मैस का बहिष्कार
श्रीगंगानगर
राज्य सरकार द्वारा वेतन में कटौती किये जाने के खिलाफ पुलिस विभाग के सिपाही एकजुट होकर विरोध करने पर उतर आये हैं। सिपाहियों ने आज सोमवार से विरोध स्वरूप पुलिस थानों और पुलिस रिजर्व लाइन की मैस का बहिष्कार कर दिया। सिपाही न केवल वेतन कटौती किये जाने से नाराज हैं, बल्कि साप्ताहिक अवकाश सहित कुछ अन्य राहतें न दिये जाने से भी खासे खफा हैं। मैस बहिष्कार का गुप्त रूप से निर्णय कल रविवार को लिया गया, जो शाम होते-होते पूरे प्रदेश में फैल गया। सोमवार सुबह से इस पर अमल हो गया। समूचे प्रदेश के तरह श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों मेें पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और रिजर्व पुलिस लाइन में मैस के चूल्हे तक नहीं जले। कईं मैसों के तो ताले ही नहीं खुले। मैस में खाना न बनने से पुलिस महकमे के अन्य रैंक के कर्मचारी भी भोजन सुविधा नहीं ले पाये। विरोध स्वरूप पुलिसकर्मियों ने आज काली पट्टियां बांधकर रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी की। खाकी वर्दी पर लगाई गई यह काली पट्टियंा चर्चा का विषय बन गई हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार सिपाहियों के इस आंदोलन में दूसरे रैंक के कर्मियों की भी पूरी सहानुभूति ही नहीं, बल्कि उनका समर्थन भी प्राप्त है। इस कारण वे भी अघोषित रूप से मैस का बहिष्कार किये हुए हैं।
सोमवार को पुलिसकर्मियों ने खाना-नाश्ता आदि या तो अपने घर से मंगवाया या फिर होटलों अथवा अपने परिचितों के यहां से। सिपाहियों ने अनिश्चितकाल के लिए मैस के बहिष्कार का निर्णय किया है। जानकारी के मुताबिक देर शाम को सिपाहियों के इस आंदोलन को देखते हुए जयपुर में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों मेें हलचल देखी गई। इस बहिष्कार को समाप्त करवाने के लिए विभाग के उच्चाधिकारी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से अभी कोई पहल नहीं की गई है। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए अलवर गये हुए हैं। उनके देर रात को जयपुर वापिस आने पर सिपाहियों की मांगों पर गौर किये जाने की संभावना है।