श्री मुक्तसर साहिब

एससी कमीशन के सदस्य को विजिलेंस विभाग की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। उसे मलोट दिल्ली नेशनल हाइवे पर पड़ते गांव लंबी के बस स्टैंड से हिरासत में लेने के बाद टीम ने उनके घर जाकर भी छानबीन की। जानकारी के अनुसार गांव पंजावा निवासी एससी कमीशन के सदस्य बाबू सिंह पंजावा को मेजर सिंह पुत्र साधू सिंह वासी धौला जिला बरनाला से पचास हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया गया है।
मेजर सिंह के खिलाफ एससी कमीशन के पास एक शिकायत चल रही थी, जिसमें से निकलवाने के एवज में बाबू सिंह ने उससे उक्त रिश्वत हासिल की थी। विजिलेंस के डीएसपी की अगुवाई में विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे लंबी के बस स्टैंड पर रंगे हाथों काबू किया। उसके बाद देर रात तक उनके गांव पंजावा स्थित आवास पर भी गई तथा छानबीन की।

एससी कमीशन के सदस्य को विजिलेंस विभाग की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। उसे मलोट दिल्ली नेशनल हाइवे पर पड़ते गांव लंबी के बस स्टैंड से हिरासत में लेने के बाद टीम ने उनके घर जाकर भी छानबीन की। जानकारी के अनुसार गांव पंजावा निवासी एससी कमीशन के सदस्य बाबू सिंह पंजावा को मेजर सिंह पुत्र साधू सिंह वासी धौला जिला बरनाला से पचास हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया गया है।
मेजर सिंह के खिलाफ एससी कमीशन के पास एक शिकायत चल रही थी, जिसमें से निकलवाने के एवज में बाबू सिंह ने उससे उक्त रिश्वत हासिल की थी। विजिलेंस के डीएसपी की अगुवाई में विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े 7 बजे लंबी के बस स्टैंड पर रंगे हाथों काबू किया। उसके बाद देर रात तक उनके गांव पंजावा स्थित आवास पर भी गई तथा छानबीन की।