त्योिहारों के चलते नकली दूध और मिठाइयों का धंधा करने वालों के खिलाफ सेहत विभाग मानसा की टीम की और से छापेमारी शूरू कर दी है जिसके दौरान सरदूलगढ् शहर के गांव नाहर से नकली दूध बनाने वाला पाउडर पकडा गया। सेहत विभाग की टीम ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव नाहर में नकली पाउडर की मदद से दूध बना कर बेचा जा रहा है उन्होसनें मौके पर पहुंचकर पुलिस के जरिए दूध वाले ऑटो को कब्ज़ेद में लीया और उस के बाद सैंपल भर कर उसे सील कर दिया। दूसरी ओर दुकानदारों ने अपनी सफार्इ में बताया कि हम इस ग्लूसकोज़ का कई तरह के खाने वाले प्रोडक्टा को बनाने के लिए इस्तेममाल करते हैं ना कि कोई नकली दूध बनाते हैं।
छापेमारी दौरान पकडा गया नकली दूध बनाने वाला पाउडर
त्योिहारों के चलते नकली दूध और मिठाइयों का धंधा करने वालों के खिलाफ सेहत विभाग मानसा की टीम की और से छापेमारी शूरू कर दी है जिसके दौरान सरदूलगढ् शहर के गांव नाहर से नकली दूध बनाने वाला पाउडर पकडा गया। सेहत विभाग की टीम ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव नाहर में नकली पाउडर की मदद से दूध बना कर बेचा जा रहा है उन्होसनें मौके पर पहुंचकर पुलिस के जरिए दूध वाले ऑटो को कब्ज़ेद में लीया और उस के बाद सैंपल भर कर उसे सील कर दिया। दूसरी ओर दुकानदारों ने अपनी सफार्इ में बताया कि हम इस ग्लूसकोज़ का कई तरह के खाने वाले प्रोडक्टा को बनाने के लिए इस्तेममाल करते हैं ना कि कोई नकली दूध बनाते हैं।
Post a Comment