श्री मुक्तसर साहिब के फैक्ट्री रोड़ पर कामधेनू नस्ल सुधार गौशाला में गोपाष्टी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चरणजीत जोशी द्वारा सुंदरकांड का पाठ करने के अलावा हनुमान चालीसा का भी गुणगान किया गया। गौशाला के सेवादार राकेश बांसल, अभी कटारिया व पवन गिरधर ने बताया कि गौशाला में देसी गऊओं का पालन पोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोपाष्टी के पर्व पर शम्मी नागपाल, बोबी नागपाल व पंडित सतवीर शास्त्री की ओर से गऊॅओं को स्वामणि भी भेंट की गई। इस दौरान लंगर भी वितरित किया गया।
Post a Comment