अरविंद केजरीवाल की नीली वैगनऑर कार चोरी हो गई है, कार दिल्ली सचिवालय के सामने से चोरी हुई है, दोपहर के वक्त करीब दो बजे केजरीवाल के करीबी पार्किंग में गए तो वहां से कार गायब थी. उन्होंने कार को आस-पास तलाश किया, मगर कार का कुछ पता नहीं चला. सचिवालय के बाहर भी कार की तलाश की गई. लेकिन कार नहीं मिली।
डीसीपी के मुताबिक शिकायत कार चोरी की शिकायत उन्हें मिली है, जिसके आधार मामला दर्ज कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आस-पास के सीसीटीवी खंगालने पर एक शख्स कार को ले जाता दिखाई दे रहा है.
Post a Comment