नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक का शव उसी के दोस्त के कमरे के फ्रिज
से टुकड़ों में पॉलीथीन में पैक बरामद हुआ है. घटना महरौली इलाके के सैदुल्लाजाब गांव की है.
मृतक विपिन जोशी 10 अक्टूबर से लापता था, 12 अक्टूबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. उत्तराखंड का रहने वाला विपिन जोशी फियो नाम के रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था. विपिन के परिवार को शक है कि बादल मंडल ने ही उसकी हत्या की है.
पुलिस को जैसे ही शव के बारे में पता चला वो मौके पर पहुंची, जहां बाहर से ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर जब पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो उसे फ्रिज में तीन टुकड़ों में रखा विपिन का शव बरामद हुआ.
कमरे से हथियार भी मिला जिससे शव को काटे जाने का शक है, शराब की कुछ बोलतें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच में विपिन के दोस्त बादल मंडल पर हत्या का शक जताया है. हत्या के बाद से ही बादल मंडल फरार है.