चंडीगढ़। हरियाणा के पानीपत जिले के चमरारा गांव में 22 वर्षीय हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की अज्ञात
मारने की मिल रही थी धमकी -
हर्षिता ने कहा था कि कुछ दिन पहले तक बहन कहने वाले आज मुझे पीठ पीछे धमकी दे रहे हैं। हिम्मत हैं तो सामने आएं। वह कहते हैं कि 376 और 302 से नहीं डरते। मैं भी धारा 302 से नहीं डरती। मुझे अनाथ बता रहे हैं। हां, मैं अनाथ हूं। इसका फायदा उठाऊंगी। मैं धारा 302 लगवाकर जेल जाऊंगी, क्योंकि मेरे पीछे रोने वाली मां नहीं है। इसके बाद सिंगर ने कहा कि तुम जान लो कि मेरे भाई तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।