जयपुर में शाहपुरा थाना इलाके में एक बिजली का ट्रांसफार्मर फटने से करीब 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 22 लोग घायल हो गये है।
घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना एक शादी समारोह के दौरान हुई। ट्रांसफार्मर से निकला गर्म तेल महिलाओं और बच्चों के ऊपर गिर गया। जिससे चारो ओर अफरा-तफरी मच गई।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मंगलवार रात अस्पताल जाकर घायलों से मिली थी।
मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच का जिम्मा जयपुर के संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह को सौंपा है। बिजली मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने विभाग के उच्च अधिकारियों की टीम गठित कर 5 दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर बाद खातोलाई की गुजरान ढ़ाणी निवासी भैरूराम गुर्जर की दो बेटियों के विवाह समारोह के दौरान महिलाएं खुले में बैठकर मंगल गीत गा रही थी।
इसी दौरान पास में ही लगा बिजली का थ्रीफेज ट्रांसफार्मर अचानक जलते हुए फट गया, इसमें से निकला गरम ऑयल और लोहे के टुकड़े नीचे आकर गीत गा रही महिलाओं पर गिरे। साथ ही, बिजली लाइन के तार भी गिर गए। इससे महिलाएं और उनके बच्चे बुरी तरह से झुलस गए।