श्री मुक्तसर साहिब के रैडक्रास भवन के ओपन थिएटर में पंजाबी विरसा यूथ क्लब की और से विरसे दी लौ 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायका करण कौर बराड़ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद हुए। कार्यक्रम का आगाज इंद्रप्रीत सिंह प्रिंस द्वारा गुरबाणी के साथ किया गया। मेले दौरान जहां विद्यार्थियों की ओर से भंगड़ा व गिद्दा पेश किया गया वहीं रंगले सरदारों की टीम ने लोक तथ पेश कर दर्शकों को विरासत के साथ जोड़ा।
पंजाबी विरसा यूथ क्लब ने करवाया 17वां विरसे दी लौ कार्यक्रम
Tuesday, November 07, 2017
0
श्री मुक्तसर साहिब के रैडक्रास भवन के ओपन थिएटर में पंजाबी विरसा यूथ क्लब की और से विरसे दी लौ 2017 का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायका करण कौर बराड़ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद हुए। कार्यक्रम का आगाज इंद्रप्रीत सिंह प्रिंस द्वारा गुरबाणी के साथ किया गया। मेले दौरान जहां विद्यार्थियों की ओर से भंगड़ा व गिद्दा पेश किया गया वहीं रंगले सरदारों की टीम ने लोक तथ पेश कर दर्शकों को विरासत के साथ जोड़ा।