श्री मुक्तसर साहिब के रैडक्रास भवन के ओपन थिएटर में पंजाबी विरसा यूथ क्लब की और से अध्यक्ष शमिंदर ठाकुर की अध्यक्षता में 5 नवंबर की शाम 5 बजे विरसे दी लो 2017 का आयोजन किया जा रहा है। विरसे दी लो 2017 में पंजाबी संस्कृति से संबंधित लोकगीत, गिद्दा, भंगड़ा व स्किट आकर्षण का केंद्र होंगी। कार्यक्रम को लेकर उत्साहित क्लब के सदस्यों द्वारा स्थानीय इंदू माडल स्कूल में रिर्हसल निरंतर जारी है। क्लब के अध्यक्ष शमिंदर ठाकुर ने कहा कि उनकी और से लोगों को फिर से अपने अमीर विरासत से जोडने का प्रयास किया जाता है।