बिग बॉस के घर से बाहर जाने का रास्ता गलती से खुला रह गया था. देर रात में सभी घरवालों के सोने के बाद विकास ने उस दरवाजे से भागने की कोशिश की. इसके बाद विकास को दोबारा घर में वापस लाया गया. सिक्रेट रूम में विकास ने बिग बॉस से कहा कि वह घर से जाना चाहता है और जुर्माने के तौर पर 2 करोड़ रुपये भी भरने को तैयार है. हालांकि, बिग बॉस ने विकास गुप्ता को सोचने के लिए वक्त दिया है.
Post a Comment