श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाइवे पर महाजन से आगे लगभग छह किमी दूर शनिवार बड़े तड़ृके एक इनोवा तथा ट्रॉलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इनोवा में दो जने सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। दूसरा अस्पताल में उपचाराधीन है।
महाजन थानाप्रभारी दिगपालसिंह ने बताया कि यह दुर्घटना तडक़े लगभग साढ़े 3 बजे हुई। पंजाब में अबोहर उपमण्डल क्षेत्र के गांव रामपुरा के एक परिवार के पांच-छह सदस्य इनोवा गाड़ी में सवार होकर बीकानेर जिले में बिश्रोई समुदाय के तीर्थस्थल मुकाम में धोक लगाने के लिए जा रहे थे। लगभग आधी रात को यह परिवार अर्जुनसर में एक होटल पर चाय-पानी पीने के लिए रुका। इसके बाद यह परिवार महाजन होते हुए आगे लूनकरणसर पहुंच गया। वहां पहुंचने पर पता चला कि एक जने का कीमती मोबाइल फोन अर्जुनसर के एक होटल पर ही छूट गया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन को वहां चार्ज करने के लिए लगाया था, जिसे बाद में वहां से रवाना होते समय भूलवश छूट गया। थानाप्रभारी के अनुसार इस परिवार के साथ दो-तीन महिलाएं भी थीं, जिन्हें लूनकरणसर में एक होटल पर विश्राम करने के लिए छोडक़र मोबाइल फोन लेने के लिए विजय कुमार (35) पुत्र भगवानदास बिश्रोई और रामचंद्र निवासी रामपुरा वापिस अर्जुनसर आ रहे थे। तडक़े साढ़े 3 बजे महाजन से छह किमी पहले इनकी इनोवा गाड़ी की टक्कर ट्रॉलर से हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में विजय की मौत हो गई। उसके साथी रामचंद्र का एक पांव फ्रेक्चर हो गया है, जोकि अब अस्पताल में उपचाराधीन है। इस हादसे की जानकारी मिलने पर रामपुरा से इस परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार आदि आज सुबह महाजन पहुंचे। मृतक विजय का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। ट्रॉलर के चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाइवे पर महाजन से आगे लगभग छह किमी दूर शनिवार बड़े तड़ृके एक इनोवा तथा ट्रॉलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इनोवा में दो जने सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। दूसरा अस्पताल में उपचाराधीन है।
महाजन थानाप्रभारी दिगपालसिंह ने बताया कि यह दुर्घटना तडक़े लगभग साढ़े 3 बजे हुई। पंजाब में अबोहर उपमण्डल क्षेत्र के गांव रामपुरा के एक परिवार के पांच-छह सदस्य इनोवा गाड़ी में सवार होकर बीकानेर जिले में बिश्रोई समुदाय के तीर्थस्थल मुकाम में धोक लगाने के लिए जा रहे थे। लगभग आधी रात को यह परिवार अर्जुनसर में एक होटल पर चाय-पानी पीने के लिए रुका। इसके बाद यह परिवार महाजन होते हुए आगे लूनकरणसर पहुंच गया। वहां पहुंचने पर पता चला कि एक जने का कीमती मोबाइल फोन अर्जुनसर के एक होटल पर ही छूट गया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन को वहां चार्ज करने के लिए लगाया था, जिसे बाद में वहां से रवाना होते समय भूलवश छूट गया। थानाप्रभारी के अनुसार इस परिवार के साथ दो-तीन महिलाएं भी थीं, जिन्हें लूनकरणसर में एक होटल पर विश्राम करने के लिए छोडक़र मोबाइल फोन लेने के लिए विजय कुमार (35) पुत्र भगवानदास बिश्रोई और रामचंद्र निवासी रामपुरा वापिस अर्जुनसर आ रहे थे। तडक़े साढ़े 3 बजे महाजन से छह किमी पहले इनकी इनोवा गाड़ी की टक्कर ट्रॉलर से हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में विजय की मौत हो गई। उसके साथी रामचंद्र का एक पांव फ्रेक्चर हो गया है, जोकि अब अस्पताल में उपचाराधीन है। इस हादसे की जानकारी मिलने पर रामपुरा से इस परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार आदि आज सुबह महाजन पहुंचे। मृतक विजय का शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। ट्रॉलर के चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment